कमजोर नाखून के कारण और उपाय
हमारे हमारे हाथों को सुंदरता प्रदान करने में सहायता करते हैं. आज ना सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी अपने नाखूनों का ख्याल रखते हैं. नाखूनों से हमारे उंगलियों की सुंदरता पर चार चांद लग जाते हैं. इसलिए हमें अपने नाखूनों का उचित प्रकार से ख्याल वह ध्यान रखना चाहिए. अक्सर हम लोग रोजमर्रा के कामों में अपने नाखून के बारे मैं नहीं सोचते और नाखून कमजोर हो जाते हैं टूटने लगते हैं भद्दे लगते हैं आज हम अपने इस आर्टिकल मैं मैं ऐसे उपाय आपको बताऊंगी जिसे आप अपने नाखूनों बना सकते हैं. नाखून टूटते क्यों है पहले इसके बारे में हमको कारण जान लेना चाहिए. आइए जानते हैं नाखून के टूटने के कारण.
नाखून के टूटने के कारण-
1.हमारे नाखून कमजोर तभी होते हैं जब हम उनका उचित प्रकार से ध्यान नहीं रखते.
2. ज्यादा समय तक पानी में रहने से भी नाखून कमजोर हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.
3. भोज्य पदार्थों में कैल्शियम का इस्तेमाल ना करना.
4. डिटर्जेंट का ज्यादा इस्तेमाल करना अथवा कठोर डिटर्जेंट का इस्तेमाल करना.
5. कोमल नेल शेपर का यूज ना करना।
6. धूल मिट्टी से नाखूनों को ना बचाना।
7. अच्छी कंपनी का नेल पेंट यूज़ ना करना।
नाखूनों को मजबूत बनाने के उपाय-
1. आयरन और कैल्शियम अपने भोज्य पदार्थों में शामिल करना चाहिए जिससे हमारे नाखून मजबूत होते हैं। इसके लिए आप दूध का सेवन कर सकते हैं तथा हरी पत्तेदार सब्जियां खा सकते हैं।
2.10 मिनट से ज्यादा अगर पानी में काम करना पड़े तो हाथों में दस्ताने पहन कर काम करना चाहिए तथा पानी में ज्यादा देर तक नाखूनों को भीगा करके नहीं रखना चाहिए पश्चात हाथों को सूखे कपड़ों से साफ करना चाहिए.
3. एजेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए हो सके तो डिटर्जेंट से अपने नाखूनों को बचाना चाहिए.
4. समय-समय पर नाखूनों को उनके चारों तरफ से उसमें जमा धूल और मिट्टी के कण साफ करते रहना चाहिए।
5.ब्रांडेड कंपनी के नेल पेंट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.
6. अपने नाखूनों को आकार के लिए मेटल से बने हुए नेल्स सेपर का यूज नहीं करना चाहिए। फाइबर के बने हुए सेपर का इस्तेमाल करना चाहिए।
7. महीने में तीन बार नाखूनों का मैनीक्योर और पेडीक्योर करना चाहिए। इसे आपके नाखूनों में जमा गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
8. कभी कभी ज्यादा सूखा होने की वजह से भी नाखून टूटने लगते हैं नाख़ून को ज्यादा सुखा नहीं रखना चाहिए और नाखूनों के लिए आने वाले मार्केट में mosturizer का यूज़ करना चाहिए।
मुझे उम्मीद है अगर आप ऊपर लिखे हुए उपायों को अपनाते हैं तो आपके नाख़ून मजबूत तथा चमकदार अवश्य बनेंगे और आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाएंगे।